Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-महानगर के चर्चित इलाइट चौराहे के पास चोरों ने दिया घटना को अंजाम
झांसी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में त्याेहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का फरमान जारी है। लगातार पुलिस सड़कों और बाजारों में पैदल गस्त कर रही है। वहीं देर रात नवाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने महानगर के प्रमुख चौराहे पर दो दुकानों की छत से सेंध लगाकर कपड़े, सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
नवाबाद थाना क्षेत्र के महानगर के प्रमुख चौराहा इलाईट पर जनरल स्टोर और कपड़े की दुकान में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने छत से सेंध लगाकर दुकान की उपर की टीन शेड हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की जानकारी बुधधार की सुबह उस समय हो सकी जब दोनों दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे। तब उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर रखा समान अस्त व्यवस्त पड़ा था। दुकान में रखे कपड़े, परफ्यूम, किराने की रामकुमार गुप्ता की दुकान से परचून का सामान, गुटखा, सिगरेट आदि सहित गुल्लक में रखे कुछ पैसे गायब थे। साथ ही चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जहां पर यह घटना हुई है, उस स्थान पर दिन रात पुलिस की मुस्तैदी रहती है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया