Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रियाद/नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को श्नाइडर इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकार (सीईओ) पीटर हर्वेक के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने निवेश, स्थिरता और नवाचार योजनाओं पर चर्चा की।
वाणिज्य मंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि पीयूष गोयल ने वैश्विक कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक के सीईओ पीटर हर्वेक के साथ मुलाकात की है। गोयल ने मुलाकात के दौरान भारत के लिए कंपनी की निवेश योजनाओं पर बातचीत की कि ये कैसे देश के प्रतिभा पूल और सरकारी समर्थन का लाभ उठाकर दुनिया को उच्च तकनीक, टिकाऊ और ऊर्जा कुशल समाधान प्रदान कर सकती है। दरअसल श्नाइडर इलेक्ट्रिक एक वैश्विक कंपनी है, जिसकी हमारे देश में मजबूत उपस्थिति है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सऊदी अरब के रियाद में आयोजित फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) के 8वें संस्करण में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं। यह एक ऐसा सम्मेलन है, जिसमें दुनियाभर के नेता, निवेशक और विचारक एक साथ आते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर