Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को कोशी छठ घाट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने घाट की बेहतर साफ-सफाई, बेरीकेटिंग, लाइटिंग, चेंजिंग रूम और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बिजली विभाग को भी छठ घाट पर लाइन की बेहतर व्यवस्था और पीसीसी पोल लगाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार, निगम पार्षद निक्कू सिंह, बिट्टू घोष, प्रमोद महतो, बब्बन झा, ओम प्रकाश यादव, धृतराष्ट्र सिंह, शंभू चौधरी, रिंकू यादव, दिलीप सिंह, जितेंद्र शाह, भोला प्रसाद, परिमल झा और नगर निगम के कार्यपालक अभियंता अमर झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह