डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ छठ घाटों का लिया जायजा,समुचित उपायों के दिए निर्देश
अररिया 30 अक्टूबर(हि.स.)। फारबिसगंज के कोठीहाट नहर समेत अन्य स्थानों पर लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन ने अधिकारियों के साथ घाटों का बुधवार को जायजा लिया। फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,नगर
अररिया फोटो:डीएम एसपी अधिकारियों के साथ जायजा लेते


अररिया 30 अक्टूबर(हि.स.)।

फारबिसगंज के कोठीहाट नहर समेत अन्य स्थानों पर लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन ने अधिकारियों के साथ घाटों का बुधवार को जायजा लिया।

फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,मुख्य पार्षद वीणा देवी,नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह के साथ डीएम एसपी ने जायजा लिया।मौके पर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए समुचित इंतजाम को लेकर डीएम एसपी ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर डीएम अनिल कुमार ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है।छठव्रतियों और घाट पर आने श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो,इसके लिए सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।

डीएम ने कहा कि घाट पर आने वाले छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।जिसके तहत गहरे पानी को लेकर बेरेकेडिंग,साफ सफाई,वॉच टावर का निर्माण कर घाट की निगरानी,रोशनी के इंतजाम, छठव्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात डीएम ने कही।उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर कई घाटों की निगरानी को लेकर रास्ते और घाट पर सीसीटीवी इंस्टॉल करने का आदेश दिया गया है।

कोठीहाट नहर पर पंचायत और नगर के 75 फीसदी आबादी के छठ मनाए जाने को लेकर डीएम ने फारबिसगंज एसडीएम को कोऑर्डिनेशन बनाकर एक समान दोनों क्षेत्र के लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।छठ को लेकर उमड़ने वाले भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।पार्किंग स्थल को चिन्हित करने के लिए डीएम एसपी अधिकारियों के साथ सिद्धसागर भवन परिसर और अन्य स्थानों का भी जायजा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर