Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)।
स्थानीय आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से बुधवार को माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्ति और मादक द्रव्यों के सेवन पर शिक्षा और जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक संजय प्रधान उद्बोधन से हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नेहरू युवा केन्द्र के सुधास त्रिपाठी तथा वरीय प्रशिक्षक नरसिंह नाथ मंडल एवं कन्हैया कुमार दास ने बच्चों को विस्तार से नशा मुक्ति के व्यसन पर समझाते हुए इससे बचाव के उपाय बताये ।जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका सहित कर्मी ने अपनी सहभागिता देते हुए बच्चों से नशा मुक्ति को लेकर सकारात्मक अपील की।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य ने किया।कार्यक्रम समाप्ति उपरांत विद्यालय के निदेशक संजय प्रधान ने आगंतुक अतिथियो को सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर