Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—तीन खलनायकों की तिकड़ी का अभिनय नए अंदाज में, दमदार अभिनय से किरदार निभाया
वाराणसी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भोजपुरी सिनेमा के युवा अभिनेता देव सिंह की फिल्म 'छोटकी दीदी बड़की दीदी' में धमाकेदार एंट्री हो रही है। फिल्म निर्माता प्रदीप सिंह की इस फिल्म में देव सिंह अभिनेत्री अंजना सिंह के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं,जो उनके कॅरियर की एक अहम फिल्म है। इस फिल्म में देव सिंह एक्शन अवतार में भी दिखेंगे।
फिल्म 'छोटकी दीदी बड़की दीदी' थिएटर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में तीन अभिनेता संजय पांडे, अयाज़ खान और प्रेम दूबे खलनायक की भूमिका में है। तीनों की तिकड़ी नए अंदाज में दिखेंगी। तीनों की पूरी कोशिश है कि अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाएं। तीनों के बीच मुख्य अभिनेता देव सिंह दर्शकों को एक नए अंदाज में दिखेंगे। अभिनेता देव सिंह ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें मैं एक अहम भूमिका निभा रहा हूं। अब तक दर्शकों ने मुझे अलग-अलग रूप में देखा है लेकिन इस फिल्म के जरिए मैं एक नया सफर शुरू कर रहा हूं। अभिनेत्री अंजना सिंह के साथ काम करना भी एक शानदार अनुभव है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस नई भूमिका में मुझे पसंद करेंगे। अभिनेता के अनुसार इस फिल्म में सिर्फ एक आम नायक की कहानी नहीं है, बल्कि इसमें कई भावनात्मक और सामाजिक पहलुओं को दिखाया गया है। इस फिल्म में उनकी अदाकार थोड़ी अलग और रोमांचक होने वाली है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी