Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- किसी भी उम्मीदवार ने नाम नहीं लिया वापस
मीरजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा मझवां के उपचुनाव मेें 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। बुधवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। आरओ व एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया। नामांकन की प्रक्रिया के बाद अब 13 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियां तेज हो गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से चल रहा नामांकन 25 अक्टूबर को समाप्त हो गया। बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतदान 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को होगी। एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने नाम वापसी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राजकीय पालीटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी 12 नवंबर को होगी। राजकीय पालीटेक्निक कालेज परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहीं पर मतगणना भी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा