पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने राकांपा एपी के टिकट पर पर्चा भरा, भाजपा प्रचार नहीं करेगी
मुंबई, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) गुट के विधायक और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मलिक का प्रचार करने से इनकार कर दिया है। भाजपा
पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने राकांपा एपी के टिकट पर पर्चा भरा, भाजपा प्रचार नहीं करेगी


मुंबई, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) गुट के विधायक और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मलिक का प्रचार करने से इनकार कर दिया है। भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि नवाब मलिक पर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के शूटर की संपत्ति खरीदने का आरोप है, इसलिए भाजपा उनका प्रचार नहीं करेगी।

नवाब मलिक अणुशक्ति नगर से दो बार विधायक रह चुके हैं और उन्होंने इस सीट पर इस बार अपनी बेटी सना मलिक को राकांपा एपी के टिकट पर मैदान में उतारा है। नवाब मलिक ने मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया था। लेकिन भाजपा के विरोध को देखते हुए राकांपा एपी नवाब को एबी फार्म नहीं दे रही थी। लेकिन आज करीब पौने तीन बजे राकांपा एपी की ओर से नवाब मलिक को ए बी फार्म मिला, जिसे नवाब मलिक ने मानखुर्द शिवाजीनगर के चुनाव अधिकारी को सौंप दिया। इसके बाद नवाब मलिक ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि राकांपा एपी महाराष्ट्र में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन में शामिल है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नवाब मलिक का विरोध पहले ही कर चुके हैं। आज भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि नवाब मलिक का विरोध आगे भी जारी रहेगा और भाजपा उनका प्रचार नहीं करेगी। शिवसेना शिंदे समूह के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने भी नवाब मलिक का विरोध किया है और कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भूमिका स्पष्ट करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव