Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 29 अक्टूबर(हि.स.)।
जिले की रानीगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर 28.2 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप एवं एक कार को जब्त कर दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार धंधेबाज में 26 वर्षीय मो. इम्तियाज पिता मो. इलाही और 26 वर्षीय मो. अब्दुल पिता मो. यासीन दोनों ग्राम रामपुर वार्ड संख्या चार थाना फारबिसगंज को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया।
इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अररिया रानीगंज मार्ग में आने वाली सड़क में लाल रंग का गाड़ी जो काफी तेजी से चलाते हुए आ रहा था।पुलिस वाहन को देखने के बाद गाड़ी तेजी भागने लगा।उस गाड़ी का पीछा करते हुए वन विभाग के पीछे वाली रास्ता हसनपुर नगर पंचायत के संथाली टोला वार्ड दो के पास गाड़ी को आगे से रोक लिया गया।उक्त गाड़ी की तलासी के क्रम में 28.2 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। कार जब्त कर दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर