Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनभद्र, 29 अक्टूबर (हि.स.)। हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह में मंगलवार देर शाम एक कलयुगी पिता ने अपनी 17 दिन की पुत्री का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बिटिया का शव लेकर थाने पहुंचा तो हाथीनाला पुलिस में हडकंप मच गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक एस पी सिंह ने बताया कि साऊडीह निवासी रामरती अपनी पत्नी के साथ बिमार बच्ची दसमतिया जो मात्र 17 दिन की है,उसे दवा कराने के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इसी बीच रामरति ने बच्ची को उसकी माँ के गोद से जबरियन छीन कर गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया। मृत बच्ची का शव लेकर थाने पहुंच कर सारी घटना को बताया। घटना सुनते ही हाथीनाला पुलिस हक्का बक्का रह गई।
पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने बताया कि 17 दिन की बच्ची के मौत के मामले में पत्नी की तहरीर पर आरोपित पति रामरती के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी