Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) कोटा संभाग ने झालावाड़ विद्यालय में छात्रा से अश्लील हरकत के आरोप में उर्दू के वरिष्ठ अध्यापक काे निलंबित कर दिया है।
संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) कोटा संभाग तेज कंवर की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि झालावाड़ के मनाेहरपुरा स्थित राबाउमावि में वरिष्ठ अध्यापक (उर्दू) सैयद अली के खिलाफ विद्यालय में अध्ययनरत् कक्षा-नाै की छात्रा के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें, प्रलोभन भरे मैसेज करने एवं अशाेभनीय व्यवहार करने की शिकायत मिली थी। प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया शिकायत की पुष्टि होने के कारण सैयद अली के विरूद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करते हुए राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1958 के नियम 13 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलम्बनकाल में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी डग रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित