सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी 
मुरादाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला में मंगलवार दोपहर सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय मृतक अपनी नौ माह की बच्ची के साथ घर में अकेली थी।उसका पति अपने नौ साल के बेटे काे ल
मायके के बीवी के नहीं आने पर पालिश मजदूर ने फंदे पर लटक कर की आत्महत्या


मुरादाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला में मंगलवार दोपहर सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय मृतक अपनी नौ माह की बच्ची के साथ घर में अकेली थी।उसका पति अपने नौ साल के बेटे काे लेकर रिश्तेदार की तेहरवीं रस्म पगड़ी में गया था। वापस जब घर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हो पाई। मौके पर पहुंचीं थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सिविल लाइंस के हरथला सब्जी मंडी निवासी मुनेश कांठ रोड स्थित एक्सपोर्ट फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड है। 11 साल पहले उसकी शादी टांडा निवासी सत्येंद्र सिंह की बेटी नैंसी के साथ हुई थी। मुनेश और नैंसी का नौ साल का एक बेटा गोपाल और नाै माह की बेटी गौरी है। मंगलवार सुबह 11 बजे मुनेश अपने बेटे गोपाल को लेकर एक तेरहवीं कार्यक्रम में बाहर गया था। घर में नैंसी अपनी नौ माह की बेटी के साथ मौजूद थी। दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसी महिला नैंसी के साथ बाजार जाने के लिए मुनेश के घर पहुंचीं और काफी देर तक मुनेश का मेन गेट खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसी बीच मोहल्ले के अन्य लोग भी गेट पर आ गए लेकिन अंदर से गेट नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने मुनेश को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में मुनेश घर आ गया और उसने किसी तरह दरवाजा खोला। इसके बाद उसने देखा कि बच्ची बेड पर थी जबकि नैंसी दिखाई नहीं दी। तब मुनेश ने मकान की पहली मंजिल पर जाकर देखा तो नैंसी का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था।

सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर और थाना प्रभारी मनीष सक्सेना मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम बुला ली गई। टीम ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी मिलने पर नैंसी के परिजन भी आ गए। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी।तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल