रूपहीहाट में पुलिस की छापेमारी में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
नगांव (असम), 29 अक्टूबर (हि.स.)। नगांव जिले के रूपहीहाट इलाके में गांजा के खिलाफ पुलिस की छापेमारी जारी है। छापेमारी के दौरान गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार है। रूपहीहाट पुलिस ने आज बताया है कि मुरीपुखीखाइटी में गुलजार हुसैन के आवास पर ख
रूपहीहाट में पुलिस की छापेमारी में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार


नगांव (असम), 29 अक्टूबर (हि.स.)। नगांव जिले के रूपहीहाट इलाके में गांजा के खिलाफ पुलिस की छापेमारी जारी है। छापेमारी के दौरान गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार है।

रूपहीहाट पुलिस ने आज बताया है कि मुरीपुखीखाइटी में गुलजार हुसैन के आवास पर खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। घर में छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में गांजा को जब्त किया गया। गिरफ्तार गुलजार हुसैन से फिलहाल रूपहीहाट पुलिस पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर