Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में परीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक बड़कागांव वी सरवना एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक टी वी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र देवब्रत दास, व्यय प्रेक्षक बड़कागांव सुमेंदु कुमार दास एवं व्यय प्रेक्षक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पीयूष शुक्ला मौजूद रहे। बैठक के दौरान सर्वप्रथम डीसी चंदन कुमार ने बड़कागांव एवं रामगढ़ विधानसभा में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। एसपी
अजय कुमार ने चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से की गई तैयारी की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने अंतर्राज्यीय चेक नाका एवं जिले में बनाए गए चेक नाका के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिले में आने जाने वाहनों की चेकिंग के संबंध में भी बताया।
बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव दीप्ति प्रियंका कुजूर ने बड़कागांव एवं केरेडारी अंतर्गत आने वाले बूथों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान प्रेक्षकों द्वारा बारी-बारी से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने के उद्देश्य से बनाए गए कोषांग के वरीय पदाधिकारियो से चल रही तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चतरा, वरीय पदाधिकारी गठित को सॉन्ग रामगढ़, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय , परिवहन पदाधिकारी रामगढ़, सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश