कुमाऊं विवि के कार्यपरिषद सदस्य ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री को घेरा, अनशन की दी चेतावनी
नैनीताल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कार्यपरिषद सदस्य और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. सुरेश डालाकोटी ने शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत पर उत्तराखंड की उच्च शिक्षा को संघर्ष की स्थिति में धकेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि
डॉ. सुरेश डालाकोटी।


नैनीताल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कार्यपरिषद सदस्य और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. सुरेश डालाकोटी ने शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत पर उत्तराखंड की उच्च शिक्षा को संघर्ष की स्थिति में धकेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सप्ताह से छात्र अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के अंतर्गत छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर सड़क पर हैं किंतु शिक्षा मंत्री अपनी जिद के कारण छात्रों को आमरण अनशन जैसे कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

डालाकोटी ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री डॉ. रावत भाजपा के लोकतंत्र विरोधी एजेंडे को शिक्षा संस्थानों में लागू करना चाह रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धन सिंह रावत खुद छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं। आरोप लगाया कि वे वर्ष 2008 में कुमाऊं विश्वविद्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना में संलिप्त थे। ऐसे में शिक्षण संस्थाओं में उनसे नैतिकता और उत्कृष्टता की अपेक्षा करना अनुचित है। डॉ. डालाकोटी ने शिक्षा मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई तो वह स्वयं अनशन पर बैठेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी