Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किशनगंज,29अक्टूबर(हि.स.)।जलपाईगुड़ी के साई कंपलेक्स, विश्व बांग्ला क्रीड़ांगण में दो-दिवसीय फर्स्ट जलपाईगुड़ी इंटरनेशनल फिडे रेटेड ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट सोमवार से प्रारंभ है जिसका समापन मंगलवार को है। कुल 225000/-रुपए की इस अंतर्राष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, सिक्किम, ओडीशा, छत्तीसगढ़, मेघालय, असम, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित अन्य कई राज्यों से कुल 150 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में अपने जिले के खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह, रोहन कुमार, चेतन दुगर, धान्वी कर्मकार, अंकुश बेन एवं आद्रिज कर्मकार भी शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि कुल 9 में से 5 राउंड के समाप्ति तक दिव्यांशु 4 अंक के साथ 18वें, चेतन भी 4 अंक के साथ 28वें, रोहन 3 अंक के साथ 77वें एवं धान्वी 2.5 अंक के साथ 128वें स्थानों पर अवस्थित हैं।
इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन हेतु शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मो. कलीमुद्दीन, विमल मित्तल, डा. एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, शिफा सैयद हफीज, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, डा. शेखर जालन, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डा. एम एम हैदर, मुनव्वर रिजवी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह