Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 29 अक्टूबर (हि.स.)। विधायक हीरानगर एडवोकेट विजय शर्मा ने छन्न मौरियां तहसील हीरानगर के 50 किसान ग्रामीण युवाओं के लिए मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में विधायक ने किसानों से खेती में नवीनतम तकनीकों को अपनाने और एचएडीपी योजना के तहत परियोजनाओं से अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने एकीकृत खेती की आवश्यकता पर भी जोर दिया और किसानों से फसल उत्पादन के साथ-साथ डेयरी फार्मिंग, मशरूम की खेती और मधुमक्खी पालन को अपनाने के लिए कहा। एचएडीपी परियोजना 19-जेएंडके मृदा और भूमि संसाधन सूचना प्रणाली योजना और मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के ’क्षमता निर्माण’ घटक के हिस्से के रूप में कृषि उत्पादन और किसान कल्याण निदेशालय जम्मू के तहत संभागीय मृदा सर्वेक्षण योजना द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इससे पहले सुरेश कुमार खजूरिया संभागीय मृदा सर्वेक्षण अधिकारी जम्मू ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक हीरानगर, प्रतिभागी किसानों और संसाधन व्यक्तियों का स्वागत किया। संजीव राय गुप्ता मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ ने किसानों को कठुआ जिले में कृषि विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया और किसानों से इन योजनाओं से लाभ उठाने का अनुरोध किया। डॉ. विशाल शर्मा वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ ने ’सतत मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन’ विषय पर प्रस्तुति दी। कृषि निदेशालय जम्मू से डॉ. अमन ज्योति शर्मा कृषि रसायनज्ञ ने ’उर्वरक का विवेकपूर्ण उपयोग’ विषय पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समन्वय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जम्मू के कार्यालय से कार्यक्रम अधिकारी राजीव कटोच द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया