Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
— एसडीएम ने नई प्रतिमा लगाने का शुरु कराया काम, मौजूद रहे आलाधिकारी
कानपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक गांव में आराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस पर ग्रामीण एकत्र होने लगे और सैकड़ों लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके साथ ही एसडीएम ने नई प्रतिमा लगाने का फौरन काम शुरु करा दिया।
निहुरापारा गांव में ग्राम समाज की जमीन पर करीब 20 वर्ष से डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। मंगलवार को अराजकतत्वों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को सिर से खंडित कर दिया। ग्रामीणों को जैसे ही यह जानकारी हुई तो लोग एकत्र होने लगे और सैकड़ों की भीड़ ने हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पाकर कई थाना का फोर्स मौके पर पहुंची और एडीसीपी मनोज कुमार पाण्डेय व एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार भी पहुंचे। पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाते रहे कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई के साथ नई प्रतिमा लगाने की मांग करने लगे। कुछ देर बाद उप जिलाधिकारी घाटमपुर यादुवेन्द्र सिंह वैश्य मौके पर पहुंचे और फौरन नई प्रतिमा लगाने का काम शुरु करवा दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हो गये और एडीसीपी ने एसीपी को सख्त निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर मामले में कार्रवाई हो जाना चाहिये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह