दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री ने जनता से एक साथ मिलकर के काम करने की अपील की 
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदेश की जनता को भी काम करना होगा । पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण के रोक
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ( फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदेश की जनता को भी काम करना होगा ।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण के रोकथाम के लिए हम सब को साथ मिलकर के काम करना होगा । अगले 15 दिनों तक सभी को सावधान रहने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं की वह लोग भी दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में मदद करें ।

उन्होंने कहा कि मौसम में सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है । ऐसें में तीन प्रकार से प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है । त्योहार, सड़कों पर जाम और दिवाली में पटाखों का प्रयोग ।

राय ने कहा कि दिवाली के अवसर पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण से दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो जाती है और यह प्रदूषण बच्चों एवं बुजुर्ग के लिए बहुत ही घातक होता है। दिवाली के अवसर पर पटाखे जलाने से प्रदूषण काफी बढ़ जाता है । हम दिल्ली के लोगों और बच्चों से अपील करना चाहते हैं कि पटाखे नहीं, दीये जलाएं । उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने हिस्से के प्रदूषण को कम करने का प्रयास करना होगा । लोगो को निजी वाहनों के प्रयोग की जगह पर सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करना चाहिए । इसके लिए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी