Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बहरमपुर (मुर्शिदाबाद), 28 अक्टूबर (हि.स.)। जूनियर डॉक्टर की कार की चपेट में आने से प्राथमिक विद्यालय के पूर्व शिक्षक की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के उदयचंदपुर इलाके में हुई। मृत व्यक्ति का नाम मंगल सरकार (65) है। आरोपित कार चालक का नाम अकरम सरकार है। वह पुरुलिया मेडिकल कॉलेज का छात्र है।
सूत्रों के अनुसार, रोज की तरह सोमवार को भी मंगल सरकार प्रातःभ्रमण पर निकले। कांदी से बहरमपुर जाने के दौरान उदयचंदपुर इलाके में एक छोटी चारपहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर मंगल सरकार को टक्कर मार दी, वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घातक कार को जब्त कर बहरमपुर थाने ले गई। साथ ही पुलिस ने कार चालक जूनियर डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है। बहरमपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा