प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति आज वडोदरा में एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का करेंगे उद्घाटन 
-यह देश में सैन्य विमानों से संबंधित निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी -प्रधानमंत्री अमरेली को देंगे 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे।
भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के गुजरात दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है।


-यह देश में सैन्य विमानों से संबंधित निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी

-प्रधानमंत्री अमरेली को देंगे 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वो सुबह लगभग 10 बजे स्पेन के राष्ट्रपति पेद्रो सांचेज के साथ संयुक्त रूप से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की 26 अक्टूबर को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात यात्रा के सार्वजनिक कार्यक्रमों विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है। इस बीच सांचेज गुजरात पहुंच चुके हैं।

पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री इसके बाद इसके बाद सुबह लगभग 11 बजे वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे। यहां से प्रधानमंत्री अमरेली जाएंगे। वहां दोपहर लगभग 2:45 बजे वो दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा दोपहर लगभग तीन बजे अमरेली के लाठी में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वडोदरा में सुबह 9ः25 बजे रोड शो करेंगे।

सी-295 प्रोग्राम के तहत कुल 56 विमान

पीआईबी के अनुसार, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। सी-295 प्रोग्राम के तहत कुल 56 विमान हैं। इनमें से 16 विमानों की आपूर्ति स्पेन से सीधे एयरबस के जरिये की जा रही है और शेष 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाना है।

भारत में इन 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की है। यह केन्द्र भारत में सैन्य विमानों से संबंधित निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी। इसमें विमान के निर्माण से लेकर संयोजन, परीक्षण एवं योग्यता, वितरण और विमान के संपूर्ण जीवनचक्र के रखरखाव तक से संबंधित एक संपूर्ण इकोसिस्टम का पूर्ण विकास शामिल होगा। इस कार्यक्रम में टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी रक्षा से संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख इकाइयों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भी योगदान देंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री ने वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) का शिलान्यास किया था।

अमरेली का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सहयोग के जरिए विकसित की गई है। ढोलकिया फाउंडेशन ने एक चेक डैम का उन्नयन किया। मूल रूप से यह बांध 4.5 करोड़ लीटर पानी रोक सकता था। लेकिन इसे गहरा करने, चौड़ा करने और मजबूत करने के बाद, इसकी क्षमता बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर हो गई है। इस उन्नयन से आस-पास के कुओं जलस्तर बढ़ गया है जिससे स्थानीय गांवों और किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

एक सार्वजनिक समारोह में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के अमरेली में लगभग 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से राज्य के अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिले के नागरिकों को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में एनएच 151, एनएच 151ए एवं एनएच 51 और जूनागढ़ बाईपास के विभिन्न खंडों को चार लेन का बनाना शामिल है। जामनगर जिले के ध्रोल बाईपास से मोरबी जिले के अमरान तक के शेष खंड को चार लेन का बनाने वाली परियोजना का शिलान्यास भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई भुज-नालिया रेल गेज परिवर्तन परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस व्यापक परियोजना में 24 बड़े सेतु, 254 छोटे सेतु, 3 रोड ओवरब्रिज और 30 रोड अंडरब्रिज शामिल हैं और यह कच्छ जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री अमरेली जिले के जलापूर्ति विभाग की 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में नवदा से चावंड बल्क पाइपलाइन शामिल है जो बोटाद, अमरेली, जूनागढ़, राजकोट और पोरबंदर जिले के 36 शहरों तथा 1,298 गांवों के लगभग 67 लाख लाभार्थियों को अतिरिक्त 28 करोड़ लीटर पानी प्रदान करेगी। भावनगर जिले में पसवी समूह की संवर्धित जल आपूर्ति योजना के दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया जायेगा, जिससे भावनगर जिले के महुवा, तलाजा और पालीताना तालुका के 95 गांवों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यटन से जुड़ी विभिन्न विकास संबंधी पहलों का शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें पोरबंदर जिले के मोकरसागर में करली पुनर्भरण जलाशय को एक विश्वस्तरीय टिकाऊ इको-पर्यटन स्थल में बदलना शामिल है।

सांचेज मुंबई भी जाएंगे

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, स्‍पेन के राष्‍ट्रपति पेद्रो सांचेज 28 से 29 अक्‍टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनके साथ उनकी पत्‍नी बेगोना गोमेज भी रहेंगी। यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। स्‍पेन के राष्‍ट्रपति की यह यात्रा 18 वर्षों के बाद हो रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति सांचेज बहुपक्षीय बैठकों से अलग कई बार मिल चुके हैं। इस यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति सांचेज प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता करेंगे। दोनों नेता वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन प्लांट सी-295 विमान का उद्घाटन करेंगे। यह विमानन क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल की मुख्‍य परियोजना है। विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी राष्‍ट्रपति सांचेज से मुलाकात करेंगे। राष्‍ट्रपति सांचेज मुंबई का भी दौरा करेंगे। वहां वो व्‍यापार तथा उद्योगपतियों, विचार मंडलियों और फिल्‍म उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमार्श करेंगे। इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये जाने की संभावना है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग को बढावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद