Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लातेहार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के बारियातू मध्य विद्यालय के पास स्थित नरेश प्रसाद और सनोज प्रसाद के घर में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की कीमत 32 लाख 42 हजार रुपये है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्य विद्यालय के निकट कुछ लोगों के द्वारा नशीली पदार्थ का अवैध कारोबार किया जाता है। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में नरेश प्रसाद और सनोज प्रसाद के आवास में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस की टीम ने अलग-अलग बोरियों में बंद कर रखे गए लगभग 64 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 32 लाख 42 हजार रुपये आंकी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार