Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने 50 लाख के डोडा के साथ तस्करी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 543 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से पंजाब जा रहे एक ट्रेलर पर डोडा लादकर ले जाया जा रहा है। चुटूपालू घाटी में जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रेलर (पीबी 03 एपी 9945) को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह गाड़ी नहीं रुकी। ड्राइवर ने तेज गति से गाड़ी को भगाने का प्रयास किया और वह घाटी में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने जब ट्रेलर की तलाशी ली तो उसमें 28 बोरियों में 543 किलो डोडा छुपा कर ले जाया जा रहा था।
एसपी ने बताया कि लोहे की आड़ में डोडा की तस्करी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रेलर मालिक सह चालक बाल करण सिंह पंजाब राज्य के भटिंडा जिला अंतर्गत नैवाडा थाना के जीदा गांव का रहने वाला है। वह राउरकेला उड़ीसा से लोहा लाद कर पंजाब के लिए निकला था। रास्ते में सिमडेगा में रुककर उसने 28 बोरी में बंद 543 किलोग्राम डोडा ट्रेलर पर लाद लिया और उसे लोहे से छुपा दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश