Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बाहरी जिले के नांगलोई थाना इलाके में रहने वाली युवती की हरियाणा में हत्या कर शव को जंगल में दफन करने के मामले में कई खुलासे हुए है। जांच में पता चला है कि युवती जिस लड़के से प्यार करती थी, उसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया । दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, इस मामले में एक आरोपित अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस
जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 19 वर्षीय युवती जिस लड़के से प्यार करती थी उसे वह प्यार से भूत कहती थी, लेकिन उसका असली नाम सलीम है। आरोपित ने युवती काे अपना नाम संजू बताया था। करवा चौथ के दिन सारा सामान लेकर घर से फरार हो गई थी। बाद में उसका शव हरियाणा में मिला। युवती अपने इंस्टाग्राम आईडी पर आई लव भूत लिख रखा था। परिवार वालों के अनुसार, वह घंटों फोन पर बात करती थी। जब भी उससे पूछते कि वह किससे बात करती है तो कहती थी भूत से बात कर रही। वह करवा चौथ के दिन अपना सारा सामान लेकर आरोपित के पास जाने के लिए निकली। यहां तक की उसने करवा चौथ का व्रत भी सलीम के लिए किया था।
घर वालों का कहना है कि वह किसी से प्यार करती थी। इस बात की जानकारी थी, लेकिन यह भूत कौन है इसका पता उन्हें पहले नहीं था। बाद में पता चला कि उसका नाम संजू भी है, लेकिन असली में उसका नाम सलीम था। घर वालों की मानें तो उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी। घरवालों का कहना है कि मृतका की तलाश में वह सलीम के घर पहुंचे थे लेकिन वह नहीं मिला। बाद में उन लोगों ने पुलिस को 22 अक्टूबर को शिकायत दी, जिसके बाद सलीम को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में उसने बताया कि युवती की हत्या की साजिश पहले ही बना ली थी। इस काम में उसके दो दोस्तों रितिक और पंकज ने मदद की। पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ऋतिक अभी भी पर रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती 7 महीने की गर्भवती थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं परिवार ने मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी