बांग्लादेश में गृह मंत्रालय के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी मुस्तफा कमालुद्दीन गिरफ्तार
ढाका, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश में गृह मंत्रालय के सार्वजनिक सुरक्षा प्रभाग के पूर्व वरिष्ठ सचिव मुस्तफा कमालुद्दीन को आज चटगांव से गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी ढाका ट्रिब्यून की खबर में दी गई। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, ढाका मेट्रोपॉलिटन प
मुस्तफा कमालुद्दीन। फाइल फोटो-इंटरनेट मीडिया


ढाका, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश में गृह मंत्रालय के सार्वजनिक सुरक्षा प्रभाग के पूर्व वरिष्ठ सचिव मुस्तफा कमालुद्दीन को आज चटगांव से गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी ढाका ट्रिब्यून की खबर में दी गई।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) की जासूसी शाखा के अतिरिक्त आयुक्त रेजाउल करीम मलिक ने मुस्तफा की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने मुस्तफा कमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद