उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, 590 किलो जावा महुआ किया नष्ट
रामगढ़, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीसी चंदन कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी ने अपनी टीम को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान में लगाया। उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षक बल के सहयोग से रामगढ़
नष्ट किया गया जावा महुआ


छापेमारी में नष्ट किया गया जावा महुआ


रामगढ़, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीसी चंदन कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी ने अपनी टीम को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान में लगाया। उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षक बल के सहयोग से रामगढ़ थाना अंतर्गत गौशाला विकास नगर,जारा बस्ती, बुढा खुखरा आदि जगहों में सघन व व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी अभियान में कुल 3.75 लीटर अवैध विदेशी शराब, 25 लीटर महुआ शराब एवं 590 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया । इस दौरान छापेमारी अभियान में बुढा खुखरा से घनश्याम चौधरी एवं अजय कुमार मुंडा के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया है। जबकि ज़ारा बस्ती के लालजी महतो एवं पिंटू मुंडा के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार, अवर निरीक्षक अमित मड़की, प्रेम सिंह, विनय सिंह एवं अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश