सूरत में स्कूल वाहन पलटने से 4 छात्र घायल
सूरत, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के डभोली क्षेत्र में बुधवार को स्कूल वैन पलटने से इसमें सवार 7 छात्रों में से 4 जख्मी हो गए। सभी को निकटवर्ती हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। स्कूल वैन वात्सल्य स्कूल की थी। सिंगणपोर थाने की पुल
डभोली में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन पलट गई। सड़क किनारे पलटी वैन।


सूरत, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के डभोली क्षेत्र में बुधवार को स्कूल वैन पलटने से इसमें सवार 7 छात्रों में से 4 जख्मी हो गए। सभी को निकटवर्ती हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। स्कूल वैन वात्सल्य स्कूल की थी।

सिंगणपोर थाने की पुलिस के अनुसार वैन में 7 विद्यार्थी सवार थे। डभोली रोड पर सामने से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी। इसके बाद वैन चालक स्टियरिंग से संतुलन खो बैठा। विद्यार्थियों से भरी वैन सड़क किनारे जाकर पलट गई। वैन में सवार बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला। पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि विद्यार्थियों को सामान्य चोट लगी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय