Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 23 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर स्वीप नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा खालखो द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सहिया व सेविका द्वारा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता शपथ के साथ रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाताओं से अपने बूथों पर जाकर अवश्य रूप से मतदान करने का अपील की गई।
इस दौरान सहिया व सेविका ने पारंपरिक ढोल मांदर बजा कर मतदाताओं को पोस्टर के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। बड़कागांव विधानसभा में 13 नवंबर एवं रामगढ़ विधानसभा में 20 नवंबर को अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने की अपील की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश