Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 17 अक्टूबर (हि.स.)। कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी को आधिकारिक तौर पर सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, जिससे इस फिल्म के जल्द रिलीज होने का रास्ता साफ़ हो गया है। इस फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी है, जिसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
सोशल मीडिया पर खबर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।
कंगना रनौत के साथ फिल्म की टीम अब फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रही है और जल्द ही आधिकारिक तारीख की घोषणा करेगी। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, फ़िल्म का संगीत संचित बलहारा और जी वी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।
-------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे