पश्चिम रेलवे चलाएगा अहमदाबाद-ग्वालियर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
अहमदाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी दिवाली और छठ फेस्टिवल के मद्देनजर, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और ग्वालियर के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के जनसम्पर्क अधिका
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन


अहमदाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी दिवाली और छठ फेस्टिवल के मद्देनजर, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और ग्वालियर के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके तहत ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-ग्वालियर स्पेशल 19, 26 अक्टूबर और 02 नवंबर 2024 (शनिवार) को अहमदाबाद से 20.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 13.00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09412 ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल 20, 27 अक्टूबर और 03 नवंबर 2024 (रविवार) को ग्वालियर से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 09.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना और शिवपुरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09411 की बुकिंग 16 अक्टूबर, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय