Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
न्यूयॉर्क, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका के दक्षिणपूर्वी राज्य फ्लोरिडा के लोगों को तूफान मिल्टन की वजह से सारी रात तेज हवा, बवंडर और भारी बारिश का सामना करना पड़ा। कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, छह लोगों की मौत सेंट लूसी काउंटी में हुई है। पांच लोग बवंडर में मारे गए । एक अन्य की मौत भी जल आपता में हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। लगभग 2.6 मिलियन लोगों को बिना बिजली के गुजारा करना पड़ा। मिल्टन का प्रभाव ताम्पा खाड़ी क्षेत्र में कमजोर पड़ चुका है। मिल्टन 2024 में अब तक खाड़ी तट से टकराने वाला पांचवां तूफान है। यह फ्लोरिडा तट से टकराया है।
तटरक्षक बल ने कहा कि सुरक्षा के आकलन के बाद फ्लोरिडा, जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना में कई वाणिज्यिक बंदरगाहों को फिर से खोल दिया गया है। तटरक्षक बल ने कहा कि फ्लोरिडा में कई अन्य बंदरगाह गुरुवार रात को बंद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद