कोलंबो, 16 अप्रैल (हि.स.)। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरसेना ने यहां अपने अधिकारिक निवास पर नव वर्ष मनाय और अनुष्ठान किए। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, इस अवसर पर सिरसेना अपनी पत्नी जयंती सिरसेना के साथ शनिवार को एक चूल्हा जलाया। उनके साथ उनके निकटस्थ परिजनों ने भी नव वर्ष के जश्न का आनंद लिया।
राष्ट्रपति ने अपने निवास पर बेली के पौधे लगाए और परंपरा के अनुरूप उपहार बांटे। इस मौके पर कई सांसद भी उपस्थित थे। इसके बाद कालाकारों के एक दल ने राष्ट्रपति के निवास पर जाकर सिरसेना को नव वर्ष...
For More details Please login to Hindusthan Samachar