समन्वय
भुवनवेश्वर। बालेश्वर में एक पत्रकार पर अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में उनके हाथ की उंगली कट गई| साथ ही जांघ पर भी चोट लगी है।
घायल अवस्था में उन्हें पहले बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
बालियापाल के पत्रकार राधाकृष्ण साहु पर ब्लॉक चौक पर बाइक सवार लोगों ने पीछे से तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद सड़क को अवरोध कर दिया है तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।