संजय
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के दबाव में काम करने के पूर्व जस्टिस कुरियन जोसफ के बयान की जांच की मांग करने वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता ने मीडिया की खबर का हवाला देते हुए कहा कि इससे सुप्रीम कोर्ट की साख पर असर पड़ेगा। तब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि संस्था की साख उनसे होती है, जो उसे चलाते हैं। अखबार की रिपोर्ट से नहीं।
पिछले दिनों जस्टिस कुरियन जोसेफ ने मीडिया में ये बयान दिया था कि उन्हें ऐसा लगता था कि पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा बाहरी दबाव में काम कर रहे थे। इसी बयान पर याचिका दायर कर जांच की मांग की गई है। चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर वकील अपने काम का स्टैंडर्ड मेन्टेन करके रखेंगे तो न्यायपालिका की गरिमा भी मेन्टेन रहेगी। उन्होंने कहा कि हमे नहीं लगता कि इस याचिका को हड़बड़ी में सुनना चाहिए।