इटानगर, 07 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ओजिंग तायेंग हत्या मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि गृह विभाग ने मामले को पुलिस महानिदेशक की सिफारिश के आधार पर सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया है।
एक साल पहले मामला दर्ज होने के बावजूद जांच में कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही थी। अपराधियों के बारे में कोई संकेत भी नहीं मिल रहा था। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया है, ताकि जांच पूरी कर आरोपियों को सजा दिलाई जा सके।
गृह आयुक्त ने राज्य की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की गई जांच की विस्तृत रिपोर्ट के साथ सीबीआई को मामले की जानकारी दी है। बता दें कि ओजिंग तायेंग की हत्या पिछले वर्ष इटानगर में 10 जून को संदिग्ध अपराधियों द्वारा बेहद क्रूरतम तरीके से हमलाकर की गई थी। हमले के नौ दिन बाद उसकी मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/तागू