नागराज
आंध्र प्रदेश। चक्रवाती तूफान 'तितली' की तबाही की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू स्वयं गुरुवार (आज) दोपहर बाद श्रीकाकुलम पहुंच रहे हैं। इसको लेकर सीएम आज रात वहां के जिलाधीश के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
तितली की तबाही के कारण तेज हवाएं चल रही हैं जिससे लाखों पेड़ उखड़ गए हैं। दो जिलों श्रीकाकुलम और विजयनगरम में बिजली के खंभे गिरने से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है। उधर, वज्रा कोत्तूरु सोमपेटा में घरों की छत हवाओं के कारण उड़ जाने की सूचना मिली है। श्रीकाकुलम जिले में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम विशाखापट्टनम से रवाना हो गई है।