केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन ने नशीली दवाओं और दलितों के खिलाफ अपराध को लेकर द्रमुक की आलोचना की
चेन्नई (तमिलनाडु), 29 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन सोमवार को चेन्नई पहुंचे। मुरुग
केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन ने नशीली दवाओं और दलितों के खिलाफ अपराध को लेकर द्रमुक की आलोचना की


चेन्नई (तमिलनाडु), 29 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन सोमवार को चेन्नई पहुंचे। मुरुगन ने एससी/एसटी समुदाय के लोगों के खिलाफ अपराधों में वृद्धि को लेकर सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अपने स्वार्थ के लिए एससी/एसटी लोगों का इस्तेमाल करते हैं।

एल. मुरुगन ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में तमिलनाडु में ओवरहेड पेयजल टैंकों में मानव मल और गोबर मिलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसी घटनाएं स्कूलों और उन इलाकों में होती रहती हैं जहां अनुसूचित जाति समुदाय रहते हैं। लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं के बाद भी इसके पीछे के अपराधियों की पहचान करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुदुक्कोट्टई जिले में हुई इसी तरह की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ओवरहेड पेयजल टैंक में गाय का गोबर मिलाया गया था।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, पुदुक्कोट्टई घटना वेंगईवायल घटना क्रूर है। ऐसे अत्याचार बार-बार हो रहे हैं क्योंकि नकली द्रविड़ मॉडल डीएमके सरकार वेंगईवायल जैसे अत्याचारों का मजाक उड़ा रही है। मुरुगन ने एक बयान में कहा, राज्य सरकार दलितों के खिलाफ इस तरह के अत्याचारों को नियंत्रित करने में लगातार विफल हो रही है। डीएमके सरकार ने यह कह कर घटना को भटकाने का काम शुरू कर दिया है कि टैंक में शैवाल के कारण दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है।

नीलगिरी के भाजपा उम्मीदवार ने राज्य में बढ़ती ड्रग संस्कृति और ड्रग तस्करों को संरक्षण देने को लेकर भी स्टालिन की आलोचना की। उन्होंने कहा, पूरे तमिलनाडु में क्रूर ड्रग संस्कृति बढ़ रही है। कई ड्रग पेडलर्स डीएमके से जुड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ आर.बी. चौधरी/आकाश