आज ठाणे लोकसभा क्षेत्र में यूबीटी सेना के विचारे और ओबीसी के पुजारे के आवेदन
मुंबई , 29 अप्रैल ( हि स ) | आज महाराष्ट्र की चर्चित संसदीय क्षेत्र ठाणे लोकसभा क्षेत्र के लिए पां
आज ठाणे लोकसभा क्षेत्र में यूबीटी सेना के विचारे और ओबीसी के पुजारे के आवेदन


मुंबई , 29 अप्रैल ( हि स ) | आज महाराष्ट्र की चर्चित संसदीय क्षेत्र ठाणे लोकसभा क्षेत्र के लिए पांचवे चरण के मतदान हेतू उद्धव बालठाकरे शिवसेना के प्रत्याशी के रूप में ठाणे के विद्यमान सांसद राजन विचारे ने अपना नामांकन ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी समक्ष प्रस्तुत किया | इसी क्रम में आज सोमवार को ही ओबीसी के प्रत्याशी मल्लिका अर्जुन साई बन्ना पुजारे ने भी अपना नामांकन पत्र जमा किया |

उल्लेखनीय है कि ठाणे लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 20 मई 2024 को होगा। इस मतदान प्रक्रिया के लिए आज (29 अप्रैल 2024 को) शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के उम्मीदवार राजन बाबूराव विचारे और ओबीसी जनमोर्चा के मल्लिकार्जुन साईबन्ना पुजारे ने ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी और अपर कलेक्टर मनीषा जयभाये के समक्ष स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। . ठाणे लोकसभा के निर्वाचन अधिकारी मनीषा के अनुसार आज अपराह्न तीन बजे तक 21 नामांकन पत्र वितरित किये जा चुके हैं।

25वीं ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामांकन फॉर्म ठाणे कलक्ट्रेट के प्रथम तल पर दिया जा रहा है।

10 निर्दलीय, दिल्ली जनता पार्टी 3, लोक राज्य पार्टी 1, हिंदू समाज पार्टी 3, धर्मवीर आनंद दीघे साहेब विचार और सेवा मंच 1, बहुजन समाज पार्टी 2, भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी 1 आदि ने नामांकन पत्र ले गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र