चेन्नई हत्याओं का शहर बनता जा रहा है: दिनाकरण
चेन्नई (तमिलनाडु), 29 अप्रैल (हि.स.)। एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने सोमवार को मीडिया को संबोधित
चेन्नई हत्याओं का शहर बनता जा रहा है: दिनाकरण


चेन्नई (तमिलनाडु), 29 अप्रैल (हि.स.)। एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चेन्नई हत्याओं का शहर बनता जा रहा है और उन्हें रोकने में तमिलनाडु सरकार की विफलता निंदनीय है। उन्होंने एक्स पर भी एक पोस्ट में कहा कि सिवन नायर और उनकी पत्नी की रविवार रात अवाडी के पास हत्या कर दी गई। आर के नगर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, उसका शव मिंजुर से और कटा हुआ सिर थंडायारपेट्टई से बरामद किया गया था।

उन्होंने कहा, हत्याएं नियमित हो गई हैं और डकैती, जहरीली शराब और ड्रग्स जैसी अन्य आपराधिक गतिविधियां भी नियमित हो गई हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, जिनके नियंत्रण में पुलिस विभाग है उन्हें चाहिए कि अपनी निजी जरूरतों के लिए विभाग का उपयोग न करें। पीवी दिनाकरन ने कहा, “जनता के कल्याण के लिए विभाग का उपयोग करें।” कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/प्रभात