थेनी में हवाईअड्डा स्थापित करने के प्रयास किये जायेंगेः भाजपा उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन
चेन्नई (तमिलनाडु), 16 अप्रैल (हि.स.)। एएमएमके महासचिव और थेनी से भाजपा उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन ने प
थेनी में हवाईअड्डा स्थापित करने के प्रयास किये जायेंगेः भाजपा उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन


चेन्नई (तमिलनाडु), 16 अप्रैल (हि.स.)। एएमएमके महासचिव और थेनी से भाजपा उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन ने पार्टी के घोषणापत्र में थेनी निर्वाचन क्षेत्र-केंद्रित चुनावी वादों को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि लोगों ने वैगई नदी के तट पर उनका जश्न मनाया और उनका जन्म कावेरी नदी के तट पर हुआ था।

टीटीवी दिनाकरन ने मंगलवार को थेनी के मतदाताओं के नाम लिखे एक खुले पत्र में कहा कि भाजपा का चुनाव घोषणापत्र लोगों के विभिन्न वर्गों के विचार जानने के बाद तैयार किया गया है। पत्र में उन्होंने थेनी निर्वाचन क्षेत्र के कुछ विशिष्ट वादों को सूचीबद्ध किया। इनमें मुल्लापेरियार बांध के भंडारण स्तर को 152 फीट तक बढ़ाना, केंद्र सरकार के धन से वैगई बांध से गाद निकालना, एक केंद्रीय विश्वविद्यालय, एक आईआईटी और सिद्ध और आयुर्वेद कॉलेज शामिल हैं।

दिनाकरन ने कहा कि उसिलामपट्टी में प्रतिष्ठित नेताओं पसुमपोन मुथुरामलिंगम थेवर और मुकियाह थेवर की प्रतिमाओं के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही उन्होंने उड़ान योजना के तहत थेनी में एक हवाई अड्डा स्थापित करने और रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास किए जाने की भी बात कही। इसमें चेन्नई से बोडी तक दैनिक रेल सेवाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अलंगनल्लूर चीनी मिल, जो छह साल से अधिक समय से बंद थी, फिर से खोली जाएगी।

दिनाकरन ने अपने पत्र में कहा, विपक्ष ने थेनी में लोगों को महज मतदाता के रूप में देखा, लेकिन वो निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लक्ष्य के साथ काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ आर.बी. चौधरी/आकाश