लोकसभा चुनावः ओवैसी की एआईएमआईएम ने तमिलनाडु में एआईएडीएमके को दिया समर्थन, कहा- भाजपा के साथ गठबंधन में नहीं जाना होगा
चेन्नई (तमिलनाडु), 16 अप्रैल (हि.स.)। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने तमिलनाडु के लोगों से आगा
लोकसभा चुनावः ओवैसी की एआईएमआईएम ने तमिलनाडु में एआईएडीएमके को दिया समर्थन, कहा- भाजपा के साथ गठबंधन में नहीं जाना होगा


चेन्नई (तमिलनाडु), 16 अप्रैल (हि.स.)। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने तमिलनाडु के लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके को वोट देने का आग्रह किया। ओवैसी ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि एआईएमआईएम और एआईएडीएमके गठबंधन में आए हैं क्योंकि उन्होंने तमिलनाडु की पार्टी को आश्वासन दिया था कि वह कभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

अभी हाल में ओवैसी ने पहली बार एआईएडीएमके गठबंधन का संकेत दिया था। इस बारे में ओवैसी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है और भविष्य में उसके साथ कभी भी गठबंधन नहीं करने की प्रतिबद्धता जताई है। यह भी आश्वासन दिया है कि वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध करेगी। इसलिए, एआईएमआईएम आगामी लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके को अपना समर्थन देती है। हमारा गठबंधन विधानसभा चुनावों के लिए भी जारी रहेगा।” मंगलवार को उन्होंने तमिलनाडु के लोगों को गठबंधन के बारे में 'सूचित' करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो में ओवैसी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख टीएस वकील ने एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी से मुलाकात की है।

ओवैसी ने आगे कहा, “मैं तमिलनाडु के लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि एआईएमआईएम और एआईएडीएमके गठबंधन में आ गए हैं। तमिलनाडु के एआईएमआईएम अध्यक्ष टीएस वकील अहमद ने एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी से मुलाकात की है। अन्नाद्रमुक ने हमें स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया है कि वे कभी भी भाजपा के साथ गठबंधन में नहीं आएंगे और सीएए-एनआरसी का विरोध करेंगे। मैं तमिलनाडु के लोगों से एआईएडीएमके उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करता हूं। अगले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव तक एआईएडीएमके के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा। कृपया आगे आकर अन्नाद्रमुक को वोट दें ताकि हम सांप्रदायिकता और फासीवाद को रोक सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/प्रभात